पाक मंत्रिमंडल ने चीन के साथ सुरक्षा संधि को दी मंजूरी: रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2016 - 09:37 PM (IST)

इस्लामाबाद: बढ़ते भारत-अमेरिका रिश्ते से बेचैन पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने अपने मित्र देश चीन के साथ दीर्घकालिक रक्षा समझौते और सुरक्षा सहयोग पर वार्ता करने की मंजूरी दे दी है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि 15 जुलाई को लाहौर में गवर्नर हाउस में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने चीन के साथ दीर्घकालिक रक्षा समझौते पर वार्ता करने को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल ने विविध क्षेत्रों में रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढाने से संबंधित दीर्घकालिक रणनीतिक प्रारूप समझौते पर पाकिस्तान और चीन के मसविदा करार पर वार्ता शुरू करने के लिए संक्षेप विवरण पर विचार किया। खबर के अनुसार मंत्रिमंडल ने मंजूरी देने से पहले प्रस्तावित समझौते पर विस्तार से चर्चा की। अप्रैल, 2015 में जब चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग पाकिस्तान यात्रा पर आए थे तो दोनों देश पाकिस्तान-चीन संबंध को हमेशा के लिए रणनीतिक सहयोगात्मक सहभागिता तक बढ़ाने पर सहमत हुए थे। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News