Facebook डेटा लीक से इस 8 साल की बच्ची को मिला फायदा

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः फेसबुक से 5 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी करने वाले कैम्ब्रिज ऐनालिटिका स्कैंडल को लेकर जहां एक तरफ भारत में राजनीति चल रही है। वहीं एक आठ साल की छोटी बच्ची ने इस स्कैंडल से अपना काम निकलवा लिया। दरअसल इस बच्ची ने अपने पिता से एक पपी खरीदवाने के लिए कहा और यह मैसेज ट्विटर पर वायरल हो गया। बच्ची के पिता ब्रेंडन ग्रीले आर्थिक मामलों की रिपोर्टिंग करते हैं। फेसबुक डेटा लीक का मामला जब सामने आया तो ब्रेंडन की उन खबरों पर बारीकी से नजर थी। ब्रेंडन की बेटी इस बात को जानती थी कि उसके पिता डेटा लीक की कोई भी खबर पढ़ने से मिस नहीं करेंगे।
 

बच्ची ने अखबार के 13वें पेज पर बड़े-बड़े अक्षरों में पिता से एक पपी खरीद देने को कहा। इस पेज पर कैम्ब्रिज ऐनालिटिका की खबर थी। जैसे ही ब्रेंडन ने वह पन्ना पलटा उन्हें अपनी बेटी का लिखा मेसेज दिखा, 'क्या मुझे पपी मिल सकता है?' नीचे छोटे अक्षरों में बच्ची ने लिखा था, 'असली वाला'। ब्रेंडन ने उस मैसेज को ट्विटर पर शेयर कर दिया। उन्हें नहीं मालूं था कि लोग इस मैसेज पर इतना रिएक्ट करेंगे। करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों ने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया और डेढ़ लाख से ज्यादा ने लाइक किया। लोगों ने ब्रेंडन से बेटी को पपी खरीद कर देने की भी रिक्वेस्ट की। इतना ही नहीं इस ट्वीट पर हैरी पॉटर के ऑथर जे. के रोलिंग तक ने भी रिप्लाई किया। ब्रेंडन पर लोगों ने इतना दबाव डाला कि ब्रेंडन ने फिर से ट्वीट किया कि पपी टीम मैंने अपनी बेटी को पपी खरीद दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News