थाईलैंड चुनाव: राजकुमारी भी उतरी चुनाव मैदान में

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 07:11 PM (IST)

बैंकॉक: थाईलैंड की एक राजकुमारी के आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनने की घोषणा, यहां की राजनीति में एक दिलचस्प मोड़ ले आया है जहां सत्तारूढ़ जुंटा के प्रमुख के सामने एक हाई प्रोफाइल शाही शख्सियत चुनावी मैदान में नजर आएंगी। वहीं जुंटा प्रमुख को उम्मीद है कि वह राजनीति पर अपनी पकड़ को बरकरार रखेंगे। थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न की बड़ी बहन राजकुमारी उबोलरत्ना ‘थाई रक्षा चार्ट’ पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर उभरी हैं।

इस पार्टी का संचालन शिनावात्रा राजनीतिक वंश करता है। पार्टी के नेता प्रीचापोल पोंगपनीच ने बताया,बोर्ड इस बात पर सहमत है कि शिक्षित एवं कुशल राजकुमारी उबोलरत्ना सबसे उचित विकल्प हैं।’ इस घोषणा का अर्थ है कि शिनावात्राओं से जुड़ी शाही मोर्चे वाली एक पार्टी सीधे तौर पर सैन्य पार्टी से मुकाबला करेगी जिसने अपने खुद के नेता प्रयुत चान ओचा की दावेदारी भी पेश कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News