पूर्व बौद्ध भिक्षु के खिलाफ दुष्कर्म मामले में आरोप तय करेगी थाईलैंड कोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 02:14 PM (IST)

बैंकॉकः एक नाबालिग लडक़ी से बलात्कार, धोखाधड़ी एवं कर चोरी के आरोपी पूर्व बौद्ध भिक्षु के खिलाफ थाईलैंड की कोर्ट आरोप तय करने वाली है। पूर्व बौद्ध भिक्षु को कल ही अमरीका से प्रत्यर्पित किया गया था। थाईलैंड एक बौद्ध मान्यता वाला देश है, जहां करीब 3,00,000 बौद्ध भिक्षु हैं, हालांकि इनमें से कई भिक्षुक हाई प्रोफाइल घोटालों में घिरे हैं।

कल अमरीका से प्रत्यपर्ति कर बैंकॉक के मुख्य हवाईअड्डा लाए जाने पर विराफोन सुकफोन (37) को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2013 में थाईलैंड से फरार होने के बाद सुकफोन ने अमरीका में एक अनधिकृत बौद्ध शिक्षण केंद्र की स्थापना की थी।

डिपार्टमेंट ऑफ स्पैशल इन्वेस्टिगेशन (डीएसआई) में पुलिस के मुताबिक इन अपराधों को लेकर थाई पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। अटॉर्नी जनरल के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि अटॉर्नी जनरल आज सुकफोन पर अभियोग लगाएंगेे और अदालत को उनकी जमानत का विरोध करने की सलाह देंगे क्योंकि इससे उनके फरार होने की आशंका है।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News