टेक्सासः आरोपी ने पहले ही बनाई थी योजना, कम्प्यूटर और सेलफोन से हुआ खुलासा

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 04:39 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमेरिका में सांता फे हाई स्कूल में गोलीबारी कांड के आरोपी टेक्सास के छात्र ने इस हमले की योजना के बारे में अपने कम्प्यूटर और सेलफोन में आलेख लिखे थे जिन्हें बरामद कर लिया गया है। उसने फेसबुक पर एक शर्ट की तस्वीर पोस्ट की थी जिसपर लिखा था ‘‘बोर्न टू किल’’। उसने स्कूल में तबाही मचाने के लिए अपने पिता की शॉटगन और पिस्तौल इस्तेमाल की थी। 

इस घटना में 10 लोग मारे गए और दस घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक घटना के पीछे के मकसद का पता नहीं चला है लेकिन गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि 17 वर्षीय दिमित्रियोस पैगुॢटस ने अपने कम्प्यूटर और सेलफोन में हमले की योजना के बारे में लिखा था जिसे पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी छात्र के दोस्तों ने बताया कि वह लोगों से कम घुलता मिलता था और वह अपने लिए बंदूक लेना चाहता था लेकिन उसने लोगों को मारने के बारे में कोई बात नहीं की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News