हार्वे के पीड़ितों की मदद के लिए अमरीका के 5 पूर्व राष्ट्रपति आए साथ

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 11:25 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के टेक्सास और लुईसियाना में हार्वे तूफान से मची तबाही से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 5 पूर्व राष्ट्रपति देशवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं।


बता दें कि पूर्व राष्ट्रपतियों में जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिम्मी काटर्र शामिल हैं। वे कोष ‘वन अमरीका अपील’ के लिए साथ आए हैं। इसके जरिए आने वाले धन से हार्वे के पीड़ितों की मदद की जाएगी।


हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘वन अमरीका अपील’ के चलते वीडियो अपलोड की है वहीं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को ट्वीट कर कार्यक्रम का समर्थन किया और कहा कि वह नेताओं और उनके प्रयासों के पीछे खड़े हैं। समूह ने पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए दान देने के लिए सीधे अमरीकी नागरिकों तक पहुंच बनाई है। इस वक्त प्रयासों पर अनुमानित तौर पर 180 अरब अमरीकी डॉलर की लागत आएगी।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News