पाकिस्तान की किरकिरी! आतंकवादियों ने चुराए PAK सेना के सुरक्षा कैमरे, फेसबुक पर लगाई सेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 06:25 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान के पास टोंक जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने न सिर्फ सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरे चुरा लिए, बल्कि अब उन्हें फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेच भी रहे हैं।टोंक जिले की मुख्य सड़कों और सैन्य कैंपों के आसपास सुरक्षाबलों ने निगरानी के लिए कई कैमरे लगाए थे। दिलचस्प बात यह है कि इन कैमरों की निगरानी भी कुछ अन्य कैमरों से की जा रही थी।

 

लेकिन बीते महीने के अंत में आतंकवादियों ने पहले सड़क किनारे लगे कैमरे चुराए और फिर धीरे-धीरे सेना के कैंपों के आसपास लगे सुरक्षा कैमरों पर भी हाथ साफ कर लिया।शुरुआत में पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने इन चोरी की घटनाओं को आम चोरी समझ कर नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जब आतंकियों ने चोरी किए गए कैमरे फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेचना शुरू कर दिया, तो फौज की जमकर फजीहत होने लगी। आतंकवादी इन कैमरों की खूबियां, जैसे कितने एंगल पर घूम सकते हैं और किस क्वालिटी की तस्वीरें ले सकते हैं, बड़े शान से बताकर उन्हें बेच रहे हैं। कैमरों की बिक्री के लिए बाकायदा दाम भी तय किए गए हैं, और आम लोग उन पर मोलभाव भी कर रहे हैं।


 
मामला तूल पकड़ने के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने चोरी का केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू की। हालांकि अब तक न तो कैमरे बरामद हुए हैं और न ही उन्हें चुराने वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब फेसबुक पर बने उन पेजों को बंद कराने की कोशिश कर रही हैं जिनसे ये कैमरे बेचे जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में डाकुओं ने फेसबुक के जरिए बड़े पैमाने पर अपना प्रचार किया था। तब भी सुरक्षाबलों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी और सख्ती बरतने के बाद उन अकाउंट्स को बंद करवाया गया था। अब इस नए मामले ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों की सोशल मीडिया पर भारी किरकिरी कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News