वेनेजुएला सैन्य अड्डे पर ‘आतंकवादी’ हमला

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 10:07 PM (IST)

काराकस: ‘‘आतंकवादियों’’ ने रविवार को वेनेजुएला के तीसरे बड़े शहर वेलेंसिया स्थित एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया लेकिन सैनिकों ने इसका डट कर मुकाबला किया और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सोशलिस्ट पार्टी के एक नेता डियोसडाडो कैबेलो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘सुबह तड़के आतंकवादी वेलेंसिया स्थित पारमकय फोर्ट में घुस गए।’’

उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि ‘‘कई आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया गया है।’’ स्थानीय मीडिया और सोशल नेटवर्क ने अड्डे पर राष्ट्रपति निकोलन मादुरो सरकार के खिलाफ संभावित सैन्य विद्रोह की बात की लेकिन इसकी कोई तत्काल पुष्टि नहीं हुई। एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें एक व्यक्ति ने स्वयं को सेना के एक कैप्टेन के तौर पर पेश करते हुए एक ‘‘वैध विद्रोह’’ की घोषणा की। उसके चारों ओर 15 अन्य छद्मावरण में है और उसमें से कुछ हथियारों से लैस हैं।  उसने ‘‘तत्काल एक संक्रमणकालीन सरकार के गठन और मुक्त चुनाव ’’ की मांग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News