2015 में सारे आतंकवादी हमलों का 50 फीसदी भारत, तीन अन्य देशों में हुआ :रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 02:33 PM (IST)

लंदन : पिछले साल करीब 50 फीसदी आतंकवादी हमले भारत और पाकिस्तान सहित चार देशों में हुए। एक सालाना आतंकवाद सूचकांक में यह भी कहा गया है कि भारत में 2000 के बाद से सबसे ज्यादा आतंकी हमला पिछले साल हुआ है। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2015 को इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस ने प्रकाशित किया है। इसने पाया है कि साल 2015 में आतंकवाद से 29,376 लोग मारे गए जो इसके पिछले बरस से 3, 389 कम है और 2010 के बाद से पहली बार कमी आई है।

भारत को पाकिस्तान, इराक और अफगानिस्तान के साथ उन चार देशों मंे रखा गया है जहां करीब आधे आतंकवादी हमले साल 2015 में हुए।  रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में भारत में 2000 के बाद सबसे ज्यादा हमले हुए। इसमें कहा गया है कि भारत में 75 फीसदी हमलों मंे जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित देशों में इराक, अफगानिस्तान, नाइजीरिया और सीरिया के साथ पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। सूचकांक से यह भी जाहिर होता है कि आईएसआईएस अब आधिकारिक रूप से सबसे घातक आतंकी संगठन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News