सोशल मीडिया पर ‘आतंकवादी धमकी’ देना स्कूली छात्र को पड़ा मंहगा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2016 - 11:40 AM (IST)

ह्यूस्टन: अमरीका में एक स्कूल के खिलाफ सोशल मीडिया पर‘‘आतंकवादी धमकी’’ देेने के मामले में 14 वर्षीय एक स्कूली छात्र को गिरफ्तार किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि छात्र ने स्कूल को धमकी देने के लिए लैरी ब्राउन नाम से अपनी सोशल मीडिया साइट पर एक जोकर की तस्वीर का इस्तेमाल किया। देश में हाल में जगह जगह पर जोकर का भेष धारण किए व्यक्तियों के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की घटनाएं सामने आई हैं। 
 

छात्र की इस हरकत को इन्हीं घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उस पर ‘‘अपने जोकर मित्रों के साथ मिलकर ह्यूस्टन इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट(एचआईएसडी) के एक स्कूल में गोलीबारी’’ की धमकी देेने का आरोप है। हैरिस काऊंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉनी के कार्यालय ने कहा कि छात्र नाबालिग है, इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। उस पर ‘‘आतंकवादी धमकी’’ देने का आरोप लगाया गया है । हाल में अमरीका के कई स्कूल जोकर की खौफनाक तस्वीरों की संलिप्तता वाली सोशल मीडिया की धमकियों का निशाना बने हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News