अगले दो सप्ताह में सरकार के गठन पर फैसला करेगा तालिबान

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 06:06 AM (IST)

काबुलः तालिबान के राजनीतिक कार्यालय प्रमुख अब्दुल गनी बरादर अगले दो सप्ताह में अफगानिस्तान की भावी सरकार के गठन पर की संरचना पर फैसला करेंगे। तालिबान के एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के कार्यालय के एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि तालिबान के उच्च पदस्थ सदस्य काबुल में एक समावेशी सरकार के गठन पर बातचीत कर रहे थे और बातचीत अभी जारी है। बरादर और तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के कई अन्य सदस्य देश के राजनीतिक दलों के साथ सरकार के गठन पर बातचीत करने के लिए काबुल पहुंचे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News