तालिबान ने फिर ठुकराया अफगान सरकार का शांति वार्ता का प्रस्ताव

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 03:13 PM (IST)

काबुलः तालिबान ने शांति वार्ता का अफगान सरकार का प्रस्ताव एक बार फिर ठुकरा दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि विद्रोही ‘‘ तब तक वार्ता के इच्छुक नहीं हैं जब तक विदेशी सैनिक अफगानिस्तान में मौजूद हैं। ’’           

मुजाहिद ने अफगान उच्च शांति परिषद के पिछले महीने के बयान का जिक्र किया जिसमें तालिबान से शांति प्रक्रिया में शामिल होने का आह्वान किया गया था। यह परिषद एक सरकारी इकाई है जिसे विद्रोहियों के साथ लगभग 17 साल से चले आ रहे युद्ध को खत्म करने के लिए वार्ता का दायित्व सौंपा गया है।मुजाहिद ने तालिबान के लंबे समय से चले आ रहे इस दावे को फिर दोहराया कि अफगान सरकार के अधिकारी ‘कठपुतली’ हैं।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News