तालिबान परिषद अफगानिस्तान में संघर्षविराम के लिए सहमत

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 11:54 PM (IST)

काबुल: तालिबान ने शनिवार को कहा है कि वह पूरे अफगानिस्तान में अस्थायी संषर्घविराम के लिए राजी हो गया है। संघर्षविराम की इस अवधि में तालिबान के अमेरिका के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। इस शांति समझौते के कारण अमेरिका अफगानिस्तान से अपने बलों को वापस बुला सकेगा और इससे वहां उसकी 18 साल पुरानी सैन्य उपस्थिति समाप्त होगी। 

अमेरिका चाहता है कि समझौते में इस वादे को शामिल किया जाए कि तालिबान अफगानिस्तान को आतंकवादी समूहों के आधार केंद्र के तौर पर इस्तेमाल नहीं करेगा। तालिबान से जुड़े सूत्रों ने कहा कि संघर्षविराम की अवधि का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि संघर्षविराम 10 दिन तक जारी रह सकता है। अफगानिस्तान में अभी करीब 12 हजार अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News