ताइवान ने कुत्ते और बिल्ली के मांस की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 03:57 PM (IST)

बीजिंग: एशिया के सबसे समृद्ध समाजों में से एक में पशु कल्याण की बढ़ती जागरूकता को रेखांकित करते हुए ताइवान की विधायिका ने कुत्ते और बिल्ली के मांस की बिक्री और सेवन पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध लगा दिया है और पशु क्रूरता पर जुर्माने बढ़ा दिया है।   


विधायिका ने ताइवान के पशु सुरक्षा कानून में संशोधन करते हुए जानवरों को जानबूझ कर नुकसान पहुंचाने वालों को अधिकतम सजा बढ़ा कर दोगुना करते हुए दो साल जेल और 20 लाख ताइवानी डॉलर(65,000 अमरीकी डॉलर) कर दिया है। कल पारित संशोधन के मुताबिक, जो लोग कुत्ते या बिल्ली का मांस बेचते या खाते हुए पकड़े गए उनपर पर 250,000 ताइवानी डॉलर(8,000 अमरीकी डॉलर)का जुर्माना देना पड़ेगा और उनका नाम और फोटो प्रकाशित किया जा सकता है।राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की टीम ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को पशु प्रेमी के रूप में पेश किया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News