विचलित करने वाली है इस फोटो की हकीकत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 05:42 PM (IST)

सीरियाः साल 2012 में खींची गई एक तस्वीर फिर से दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है।  इस तस्वीर को यूनिसेफ की ओर से फोटो ऑफ द ईयर चुना गया है। तस्वीर जितनी विचलित करने वाली है, उसके पीछे की कहानी उतनी ही मार्मिक है। 11 साल की बच्ची की इस तस्वीर को स्वीडेन के फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया  । इस बच्ची का नाम दानिया किलसी है। फोग्राफर इस बच्ची से एलेपो ‌क्लिनिक में मिला था।
PunjabKesari
फोटोग्राफर का कहना है कि  बच्ची पूरी तरह खून से सनी हुई थी लेकिन उसके शरीर पर चोटें गहरी नहीं थीं। सीरिया के गृह-युद्ध के दौरान ये बच्ची अपने घर के बाहर खेलते हुए जख्मी हो गई थी। ये तस्वीर साल 2012 की है। यूनिसेफ की ओर से आयोजित फोटो प्रतियोगिता में सिविल वॉर की भयाहवता को स्पष्ट रूप से दिखाने के लिए इस तस्वीर को विजेता   घोषित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News