''बलात्कार मामले की स्वीडिश जांच से धुल सकते हैं अंसाजे पर लगे दाग''

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 04:58 PM (IST)

लंदनः विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ 2010 के बलात्कार मामले की जांच को फिर से खोले जाने से उन्हें ‘‘अपने ऊपर लगे दाग को धोने का मौका मिलेगा''। सनसनीखेज खुलासों के लिए मशहूर विकिलीक्स वेबसाइट के संपादक ने सोमवार को यह बात कही।

क्रिस्टिन ह्राफसन ने एक बयान में यह भी कहा कि असांजे के मामले को फिर से खोलने के लिए स्वीडन पर ‘‘राजनीतिक दबाव'' था। वर्तमान में असांजे 2012 में अपनी जमानत शर्तों का उल्लंघन करने के लिए ब्रिटेन में 50 हफ्ते की सजा काट रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News