स्वीडिश नागरिक मिनहाई को रिहा करे चीन: अमरीका

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 12:59 AM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका ने 20 जनवरी को चीन द्वारा स्वीडिश नागरिक गुई मिनहाई को गिरफ्तार करने की घटना पर गहरी चिंता जताते हुए चीनी प्रशासन से गिरफ्तारी की वजहों और कानूनी आधार बताने को कहा है।

अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने शनिवार को दिए बयान में कहा कि चीनी प्रशासन को गुई की गिरफ्तारी की वजहों और कानूनी आधार को ही नहीं बताना चाहिए बल्कि उनके ठिकाने, रिहाई और चीन छोडऩे की इजाजत देने के बारे में भी खुलासा करना चाहिए।

सुश्री नॉर्ट कहा कि हम और हमारे यूरोपीय सहयोगी स्वतंत्रता, समानता तथा मानव गरिमा के साझा सिद्धांतों से बंधे हुए हैं। हम चीन में मानव अधिकारों के लिए अधिक सम्मान को बढ़ावा देने के हमारे सहयोगियों, मित्र राष्ट्रों और क्षेत्रीय संगठनों के साथ समन्वय करना जारी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News