विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बोली कुवैत में फंसी सनीथा को दी जाएगी हर संभव मदद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2016 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्ली:कुवैत में फंसी भारतीय महिला पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम कुवैत में फंसी भारतीय दूतावास महिला के संपर्क में है और उसकी हर मदद की जाएगी । 

जानकारी के मुताबिक केरल में रहने वाली सनीथा नामक महिला जो 2012 से कुवैत में रह रही है ,उसकी 12 साल की बेटी ने केरल सरकार को चिट्ठी लिखकर अपील की उसकी मां को भारत वापस लाने में मदद की जाए । आपको बता दें कुवैत में फंसी भारतीय महिला सनीथा जहां काम करती थी उसे भारत आने से रोका जा रहा था जिसके बाद वह उस घर से भाग निकली और उसने भारतीय दूतावास जाकर अपने सारी डॉक्यूमेंट सौंप दिए लेकिन दूतावास में मिलीभगत के कारण उसके स्पॉन्सर ने दोबारा कागजात हासिल कर लिए और उसके खिलाफ केस कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News