VIDEO: इराकी मिलिशिया समर्थकों का सऊदी चैनल MBC के कार्यालय पर हमला, जमकर की तोड़फोड़ और आगजनी
punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 12:16 PM (IST)
Internationl Desk: ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया समूह के समर्थकों ने सऊदी अरब के MBC चैनल के कार्यालय पर हमला किया। यह हमला तब हुआ जब चैनल के एक कार्यक्रम में एक मिलिशिया कमांडर को "आतंकवादी" कहकर संबोधित किया गया। इस टिप्पणी से नाराज होकर इराक में इस मिलिशिया के सैकड़ों समर्थकों ने MBC के दफ्तर पर धावा बोल दिया।शनिवार की सुबह लगभग 400 से 500 लोगों का एक बड़ा समूह बगदाद में स्थित MBC के दफ्तर में घुस आया। उन्होंने दफ्तर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कंप्यूटर तोड़ दिए और कार्यालय के एक हिस्से में आग भी लगा दी। एक अनाम सुरक्षा अधिकारी ने AFP (एजेंस फ्रांस-प्रेस) को बताया कि कार्यालय में लगी आग को तुरंत बुझा दिया गया।
🚨🇮🇶IRAN-BACKED MILITIA SUPPORTERS ATTACK SAUDI MBC OFFICES
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 19, 2024
Supporters of Iran-backed Iraqi militia groups stormed the offices of Saudi television channel MBC in Iraq early Saturday after a broadcaster labeled a militia commander as a “terrorist.”
Reportly around 400-500… pic.twitter.com/uXsBzidFjg
यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि MBC चैनल ने एक कार्यक्रम के दौरान इराकी मिलिशिया के कमांडर को "आतंकवादी" कहा था। इस कमांडर का संबंध ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया से था, जो कि इराक में एक प्रभावशाली समूह है। इस बयान को मिलिशिया समर्थकों ने अपमानजनक माना और इसके विरोध में दफ्तर पर हमला कर दिया।यह हमला इराक और सऊदी अरब के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और बढ़ा सकता है। सऊदी MBC नेटवर्क पर पहले भी कई बार आरोप लगे हैं कि वे ईरान समर्थित समूहों के खिलाफ कार्यक्रम प्रसारित करते हैं, जिससे इस तरह के गुस्से का माहौल पैदा होता है।