आतंकी हमले से फिर दहला पाकिस्तान: पेशावर में FC मुख्यालय पर आत्मघाती धमाका, तीन सुरक्षाकर्मियों सहित 6 की मौत(Video)
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:08 PM (IST)
Peashwar: पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक अर्द्धसैनिक बल के मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी व 3 आंतकवादी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार पत्र ‘डॉन' की खबर के मुताबिक ‘फ्रंटियर कांस्टेबुलरी' (एफसी) मुख्यालय पर सुबह-सुबह हुए हमले में 3 आतंकवादी भी मारे गए। खबर के अनुसार एक हमलावर ने द्वार पर विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया और इसके बाद आतंकवादियों ने इमारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वे मारे गए। इसमें कहा गया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान जारी है।
🔴PAKISTAN 🇵🇰| Suicide attack at the Frontier Constabulary paramilitary headquarters in #Peshawar: a suicide bomber detonated explosives at the main entrance on Saddar Main Road, killing three FC members and wounding five. A gun battle ensued. Two suicide bombers were killed. pic.twitter.com/3QchSsgjr7
— Nanana365 (@nanana365media) November 24, 2025
इससे पहले पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी मियां सईद अहमद ने ‘डॉन' को बताया कि मुख्यालय पर हमला हुआ है और इलाके को घेर लिया गया है। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। ‘सिविलियन पैरामिलिट्री फोर्स' को पहले ‘फ्रंटियर कांस्टेबुलरी' कहा जाता था। सरकार ने जुलाई में इसका नाम बदल दिया था। खबर में कहा गया है कि बल का मुख्यालय भीड़भाड़ वाले इलाके में है और सैन्य छावनी के पास है।
