एयरबेस से उड़ान भरते ही सूडान का सैन्य विमान क्रैश, कम से कम 46 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 03:12 PM (IST)

International Desk: सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि ‘एंटोनोव' विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ताजा अपडेट के अनुसार सूडानी अधिकारियों ने बताया कि ओमडुरमैन शहर में सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। 

 

सेना ने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए। उसने यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 46 लोग मारे गए और उनके शवों को ओमडुरमैन के नाउ में स्थानांतरित किया गया है। अस्पताल में दो बच्चों सहित पांच घायल आम नागरिक भी भर्ती कराए गए हैं। सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज' के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News