Earthquake: तीन देशों में धरती डोली, महसूस किए गए जोरदार झटके, लोगों में डर का माहौल
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 09:01 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया के कई हिस्सों में इस समय धरती लगातार कांप रही है। शनिवार देर रात अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार यह भूकंप जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था जिससे भविष्य में और भी झटके आने की आशंका है।
इंडोनेशिया और जापान में भी कांपी धरती
अफगानिस्तान के अलावा जापान में भी भूकंप के झटके आए। वहीं इंडोनेशिया के सुलावेसी में भी 5.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। राहत की बात यह है कि इन झटकों से अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है। इंडोनेशिया में आए भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर मापी गई थी जो आमतौर पर सतह के करीब होने के कारण ज़्यादा महसूस होता है।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्लेन की 'हवा-हवाई' लैंडिंग, थमी सांसें, मचा हड़कंप, पहली कोशिश में नहीं हो पाया लैंड
तुर्की में भूकंप से गई थी जान
हाल ही में दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसी कड़ी में 11 अगस्त को तुर्की में भी 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस भूकंप में एक शख्स की मौत हो गई थी और 15 से ज़्यादा इमारतें ढह गई थीं।
भूकंप विशेषज्ञ लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि धरती की सतह के नीचे हो रही गतिविधियों के कारण भूकंप की घटनाएं बढ़ रही हैं। हालांकि ये सभी झटके अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में आए हैं लेकिन एक के बाद एक आ रही ये आपदाएं चिंता का विषय हैं।