इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 02:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  इंडोनेशिया में आज  भूकंप के  तेज झटके महूसस किए गए । भूकंप टोबेलो से 259 किमी की दूरी पर उत्तर दिशा की ओर महसूस किया गया।  अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है।

 

बता दें कि भूकंप के अलावा इंडोनेशिया के जावा द्वीप के सेमेरू ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद 13 लोगों की मौत हो गई जबकि वहां फंसे 10 लोगों को निकाल लिया गया है। यह जानकारी देश के आपदा प्रबंधन एजेंसी (BNPB) ने दी। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में  दर्जनों लोग जख्मी हो गए हैं।

 

पिछले कुछ दिनों से इस ज्वालामुखी से राख और धुआं निकल रहा था। ज्वालामुखी से निकले राख और धूल की परत इतनी मोटी है कि पूरे जावा द्वीप पर दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा। इस क्षेत्र में आपरेट होने वाली विमानन कंपनियों ने पायलटों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News