बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते का बयान- सबसे बड़े आयातकों में से एक  है भारत

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 04:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बोइंग इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने 'मेक इन इंडिया' पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली सबसे बड़े आयातकों में से एक होने से अपने स्वयं के प्लेटफॉर्म विकसित करने की ओर बढ़ रही है।

गुप्ते ने कहा कि इंडस एक्स कार्यक्रम में बहुत से विषयों पर चर्चा होगी। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "रक्षा के लिए कई उत्पाद, जो सह-विकास के लिए पाइपलाइन में हैं... बोइंग ने विशेष रूप से उन प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने का फैसला किया है, क्योंकि रक्षा में, 'आत्मनिर्भरता' थीम के तहत , भारत उत्पादों के सबसे बड़े आयातकों में से एक बनने से यहां अपने स्वयं के प्लेटफॉर्म विकसित करने की ओर बढ़ रहा है।"

उन्होंने कहा, "इसमें से कुछ पूरी तरह से भारतीय कंपनियों के साथ किया जाएगा और कुछ मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के साथ साझेदारी में किया जाएगा। बोइंग उन ओईएम में से एक है जिसने भारत के साथ सबसे अधिक समन्वय किया है।"गुप्ते ने कहा कि बोइंग 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत प्रति वर्ष 10000 करोड़ रुपये का निर्यात कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News