विमान में परोसे गए काजू, श्रीलंका के राष्ट्रपति हो गए नाराज

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 01:32 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना को कोलंबो जाने के दौरान विमान में खराब काजू परोसे गए, जिस  पर उन्होंने आपत्ति जताई। इसके बाद एयरलाइंस अधिकारियों ने इस मामले में खेद जताते हुए यात्रियों को फ्लाइट में काजू परोसना ही बंद कर दिया। इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। 
PunjabKesari
सिरीसेना ने कहा था, 'काठमांडू से लौटने पर, मुझे श्रीलंकाई विमान में कुछ काजू दिए गए, लेकिन ये इतने खराब थे कि इसे कोई एक कुत्ता भी नहीं खाएगा।' राष्ट्रपति ने किसानों की एक बैठक में कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि इस तरह के खराब खाने को एयरलाइंस में कौन मंजूरी देता है।
PunjabKesari
राष्ट्रपति के नाराजगी के बाद एयरलाइंस ने इसके लिए उनसे माफी मांगी। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि काजू के स्टॉक को हटाकर उसने कदम उठाया है और इसे केवल बिजनेस क्लास में ही दिया गया था। वह दुबई स्थित आपूर्तिकर्ता को बदल देगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News