इस देश में  डेंगू से निपटने के लिए सेना तैनात

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 05:24 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका में डेंगू की समस्या गंभीर होने के बाद इससे निपटने के लिए सेना तैनात की गई है। सैकड़ों जवानों को इस बीमारी को फैलाने वाले मच्छरों के सफाए के अभियान में लगाया गया है। इस साल डेंगू से अब तक 215 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल यह आंकड़ा 78 था।
PunjabKesari
राजधानी कोलंबो में सबसे बदतर हालत है। डेंगू की वजह हाल ही में आई बाढ़ से जगह-जगह जमा पानी और गंदगी के चलते तेजी से मच्छरों का पनपना बताया जा रहा है। इस साल के पहले छह महीने में डेंगू से 71 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। सेना ने बयान में बताया कि पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद से सैनिकों ने डेंगू प्रभावित जगहों की पहचान करने के लिए अभियान शुरू किया है। इस काम के लिए कोलंबो और आसपास के इलाकों में 25 टीमें तैनात की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News