श्रीलंका ब्लास्ट में मारा गया बांग्लादेश की PM हसीना का '' मासूम नाती'', कर रहा था नाश्ता

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 11:35 AM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए सीरियल ब्लास्ट्स में मारे गए 45 बच्चों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का 8 वर्षीय नाती भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता शेख फजलुल करीम सलीम का नाती जयान चौधरी मारा गया।

बम धमाकों के बाद उसके लापता होने की खबर आई थी। ईस्टर संडे पर हमले की चपेट में आए कोलंबो के एक होटल के भूतल स्थित रेस्तरां में 8 वर्षीय उनका नाती 8 साल का जयान अपने पिता मोशी उल हक के साथ नाश्ता कर रहा था। इन धमाकों में 321 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 अन्य घायल हुए थे।

ढाका ट्रिब्यून की खबर है कि सलीम के भाई शेख फजलुर रहमान मारुफ ने बताया कि जयान का शव बुधवार को वापस ढाका लाया जाएगा। फजलुल करीम सलीम प्रधानमंत्री हसीना के रिश्तेदार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News