श्रीलंका की राजनीति में उठा-पटकः नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा ने शपथ ग्रहण की, PM गुणवर्धने ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 10:55 AM (IST)

Colombo: अनुरा कुमारा दिसानायके ( Anura Kumara Dissanayake) ने सोमवार को श्रीलंका के नौंवे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। उनसे देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की उम्मीदें हैं। प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति सचिवालय में दिसानायके (65) को शपथ दिलायी।

PunjabKesari

‘मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी' के विस्तृत मोर्चे ‘नेशनल पीपुल्स पावर' के (NPP) नेता दिसानायके ने शनिवार को हुए चुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी ‘समागी जन बालवेगया' (SJB) के साजिथ प्रेमदासा को पराजित किया। भाषा गोला सिम्मी

Also Read this : US-China Conflict: अमेरिका की 50 कंपनियां चीन से समेटेंगी कारोबार, 15 भारत में करेंगी निवेश

 

PunjabKesari

उधर,  प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने (Dinesh Gunawardena)ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में अनुरा कुमारा दिसानायके की जीत के बाद देश में सत्ता हस्तांतरण के तहत सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दिसानायके के शपथ ग्रहण समारोह से पहले यह इस्तीफा दिया गया है। गुणवर्धने (75) जुलाई 2022 से इस द्वीप देश के प्रधानमंत्री पद पर काबिज थे।  

Read this: भारत का QUAD Summit में बड़ा ऐलान- हिंद-प्रशांत छात्रों को पांच लाख अमेरिकी डॉलर की देगा स्कॉलरशिप


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News