मकड़ी के जाले के रेशे से बनने वाला टीका कैंसर से बचाव में हो सकता है मददगार

Wednesday, Jun 13, 2018 - 02:56 PM (IST)

जिनेवाः आज के समय में वैज्ञानिक कई तरह की नए शोध कर रहे है जिससे आम लोगों को कई तरह की खास जानकारियां हासिल हो रही है।अभी हालही में वैज्ञानिकों ने मकड़ी के जाले के रेशे से बने ऐसे माइक्रो कैप्सूल विकसित किए हैं जो प्रतिरक्षा कोशिकाओं तक सीधे कैंसर वैक्सिन को पहुंचा सकते हैं। कैंसर से लड़ाई के लिए शोधकर्ता इस तरह की वैक्सिन का इस्तेमाल करते हैं जो रोग प्रतिरोधक प्रणाली को सक्रिय कर सके और ट्यूमर कोशिकाओं की पहचान कर उन्हें नष्ट कर सके। बहरहाल, प्रतिरक्षा तंत्र से जैसी प्रतिक्रिया की उम्मीद होती है , वैसी हमेशा मिल नहीं पाती।

प्रतिरक्षा प्रणाली ,और खासकर कैंसर कोशिकाओं की पहचान करने वाली टी लिम्फोसाइट कोशिकाओं पर वैक्सिन के प्रभाव को बढ़ाने के लिए शोधकर्ताओं ने मकड़ी के जाले के रेशे से निर्मित माइक्रो कैप्सूल बनाए हैं जो प्रतिरक्षा कोशिकाओं के केंद्र तक सीधे वैक्सिन को पहुंचाने में सक्षम हैं। इस किस्म के माइक्रो कैप्सूल यूनिर्विसटी ऑफ फ्रीबर्ग और लुडविक मैक्जिमिलियान यूनिर्विसटी , म्यूनिख के शोधकर्ताओं ने विकसित किए हैं। हमारी रोग-प्रतिरोधक प्रणाली में मोटे तौर पर दो तरह की कोशिकाएं होती हैं: एक बी लिम्फोसाइट जो विभिन्न संक्रमणों से लड़ाई के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन करती हैं। दूसरी कोशिकाएं हैं टी लिम्फोसाइट। कैंसर के अलावा टीबी जैसे कुछ संक्रामक रोगों के मामलों में टी लिम्फोसाइट को सक्रिय करने की जरूरत होती है।       
 

Isha

Advertising

Related News

नहीं रहे भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी नेता प्रवीण गोरधन, कैंसर से थे पीड़ित

भारत में होने वाली थी QUAD की मीटिंग, अचानक बदल दिया गया स्थान

वियतनाम में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 हुई, 70 व्यक्ति लापता

न्यूयॉर्क में आतंकी हमले की साजिश रचने वाला पाकिस्तानी नागरिक कनाडा में गिरफ्तार

चीन ने ताइवान को हथियार बेचने वाली अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन

Instagram पर तलाक देने वाली दुबई की राजकुमारी फिर सुर्खियों में,  ऐसा परफ्यूम किया लांच, लोग बोले- " ये बेवफाई का शानदार जवाब"

वियतनाम में चक्रवात ''यागी'' से मरने वालों की संख्या 233 तक पहुंची, 103 लोग अभी भी लापता

वियतनाम में ‘Yagi'' तूफान से तबाही में मरने वालों की संख्या 140 के पार, Video देख दहल जाएगा दिल

पहले पगड़ीधारी सिख सांसद धेसी बने ब्रिटिश रक्षा समिति के अध्यक्ष

चीन में इमाम बनने वाले मुस्लिम छात्रों को जबरन दिया जा रहा "देशभक्ति" सैन्य प्रशिक्षण