बच्चे का जन्मदिन बना काल ! मुस्कराते-मुस्कराते पूरे परिवार की चली गई जान, भयानक Video आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:05 AM (IST)

New York: जर्मन बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह ‘सीमेंस' के स्पेन इकाई के सीईओ अपने परिवार के साथ एक बच्चे का नौवां जन्मदिन मनाने वाले थे, तभी उनका हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क शहर और न्यू जर्सी के बीच हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB ) सहित अधिकारी बृहस्पतिवार दोपहर हुई दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। अभी तक, दुर्घटना के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

बताया जाता है कि मृतकों में पायलट के अलावा जर्मन बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह ‘सीमेंस' के अधिकारी अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी एवं ऊर्जा प्रौद्योगिकी कंपनी में वैश्विक प्रबंधक मर्स कैम्परुबी मोंटाल और तीन बच्चे शामिल हैं। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि बच्चों की आयु 4, 8 और 10 साल थी और आठ वर्षीय बच्चे का जन्मदिन शुक्रवार को मनाया जाना था। एडम्स ने फॉक्स 5 न्यूयॉर्क को बताया, ‘‘...यह असल में एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। और हम परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।''

PunjabKesari

न्यू जर्सी के जर्सी सिटी के मेयर स्टीवन फुलोप ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि एस्कोबार कारोबार के सिलसिले में न्यूयॉर्क में थे और उनके परिवार के सदस्य उनसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उनके एक रिश्तेदार के आने की उम्मीद है और अधिकारी शवों को स्पेन वापस भेजने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर के टुकड़े नदी में देखे गए। हेलीकॉप्टर कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद तस्वीरों में दंपति और उनके बच्चे उड़ान भरने से ठीक पहले हेलीकॉप्टर में सवार होते समय मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। हेलीकॉप्टर ने अपराह्न तीन बजे के आसपास उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों के अंदर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News