अमरीका में 10 नए सैटेलाइट लांच

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 04:07 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी 'स्‍पेसएक्‍स' ने फाल्‍कन 9 रॉकेट के जरिए कैलिफोर्निया से 10 संचार उपग्रहों (सैटेलाइट) को प्रक्षेपित किया। रॉकेट ने रविवार को लॉस एंजिलिस के वांडेबर्ग एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी।

इसके माध्‍यम से इरिडियम कम्‍युनिकेशंस को नए उपग्रहों का दूसरा चरण भेजा गया, जो अगली पीढ़ी के उपग्रहों से अपनी ऑरबिटिंग फ्लीट को रिप्‍लेस कर रहा है।
पहला चरण उड़ान भरने के 7 मिनट के बाद ही धरती पर लौट आया था और प्रशांत महासागर में एक जहाज पर पाया गया था।

मगर इसका दूसरा चरण सफल रहा। अपने मोबाइल वॉयस और डाटा कम्‍युनिकेशंस सिस्‍टम के लिए इरिडियम को 2018 के मध्‍य तक 75 नए उपग्रह चाहिए। ऐसे में स्‍पेसएक्‍स द्वारा छह और प्रक्षेपण की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News