South Korea Forest Fire: भीषण आग से अब तक 18 लोगों की मौत, कई घायल; बचाने गया हैलीकॉप्टर भी क्रैश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण कोरिया में दक्षिणी इलाकों के जंगलों में आग लगने से अब तक कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आग को बुझाने के प्रयासों के दौरान एक हेलीकॉप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोरिया वन सेवा ने बुधवार को कहा कि बचाव प्रयास जारी हैं और ऐसा अनुमान है कि विमान में केवल एक पायलट था। अग्निशमन दल दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में लगी भीषण आग को बुझाने के काम में लगे हैं। आग से जुड़ी घटनाओं में 200 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं।
PunjabKesari
आग पर काबू पाने के लिए जुटे 9,000 अग्निशमन कर्मी
एंडोंग और अन्य शहरों के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 9,000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन काम कर रहे हैं, लेकिन शुष्क मौसम और तेज हवाओं के चलते आग बुझाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
PunjabKesari
आग ने नष्ट की 43,000 एकड़ से अधिक भूमि
इस आग ने 43,000 एकड़ से अधिक भूमि को नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही 1,300 साल पुराने बौद्ध मठ समेत सैंकड़ों संरचनाएं तबाह हो गईं। उइसियोंग में आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा पूरी तरह जलकर राख हो गया।
PunjabKesari
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम जारी
दक्षिण कोरिया के गृह और सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, एंडोंग, उइसियोंग, सानशियोंग और उल्सान में 5,500 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। यह इलाका आग से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया था, लेकिन बाद में तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण आग फिर से फैल गई। आग से होने वाली तबाही के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News