चीन में स्मॉग के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 03:58 PM (IST)

बीजिंग:उत्तरी चीन में घने स्मॉग के कारण आज साल के पहले दिन जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं तथा राजमार्गों को बंद कर दिया गया।स्मॉग कोहरे और धुएं के मिलने से बनता है।पिछले महीने के मध्य में भी उत्तरी चीन के अधिकतर हिस्से में स्मॉग छा जाने के कारण अनेक कारखाने बंद कर दिए गए थे तथा उत्सर्जन कम करने के लिए वाहन चालकों पर प्रतिबंध लगाया गया था।स्मॉग का मौजूदा दौर शुक्रवार से शुरू हुआ और इसके गुरुवार तक जारी रहने का अनुमान है।

हालांकि,सोमवार को इसमें कुछ राहत की उम्मीद है।स्मॉग के कारण बीजिंग शहर के मुख्य हवाई अड्डे पर 24 उड़ानेें रद्द करनी पड़ीं।पड़ोसी शहरों के लिए बस सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई।देश के कुल 24 शहरों ने स्मॉग के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है जबकि बीजिंग और तियानजिन समेत 21 शहरों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।जाड़े के मौसम में उत्तरी चीन में स्मॉग की समस्या आम बात है।इस दौरान बिजली की मांग और बढ़ जाती है।अधिकतर बिजली संयंत्र कोयला आधारित हैं और इससे प्रदूषण बढ़ता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News