अमेरिका में फिर विमान हादसा, अब दक्षिण फ्लोरिडा में प्लेन क्रैश, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 06:08 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में बोका रैटन क्षेत्रीय हवाई अड्डे के पास शुक्रवार की सुबह एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया। 

अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में कहा, 'फ्लोरिडा के बोका रैटन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद शुक्रवार, 11 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:20 बजे सेसना 310 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे।' बयान में कहा गया कि विमान तल्हासी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। 

बोका रैटन फायर रेस्क्यू असिस्टेंट चीफ माइकल लासेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विमान में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। उन्होंने कहा, 'जमीन पर मौजूद एक सज्जन मलबे और आग के कारण एक पेड़ से टकरा गए।' 

उन्होंने कहा, 'यह जमीन पर मौजूद आग के गोले से हुआ था, वह जाहिर तौर पर आग के गोले के बीच से निकला।' एफएए ने बयान में कहा कि एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोडर् (एनटीएसबी) इस घटना की जांच करेंगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान में दुर्घटना से कुछ मिनट पहले ही यांत्रिक समस्याओं की सूचना मिली थी, जो बोका रैटन हवाई अड्डे और अंतरराज्यीय 95 से बहुत दूर नहीं हुई थी। 

गौरतलब है कि यह घटना न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में हडसन नदी में एक पर्यटन हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठीक एक दिन बाद हुई, जिसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News