बांग्लादेश में झुग्गी बस्ती में आग लगी, लोगों की मौत

Sunday, Feb 17, 2019 - 09:58 PM (IST)

ढाका: बांग्लादेश के छातोग्राम में आज एक झुग्गी बस्ती में लगी आग में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

मीडिया ने बताया कि यह आग बेरा मार्किट स्लम क्षेत्र में लगी और उस समय लोग सो रहे थे। इसकी चपेट में आकर 200 इमारतें नष्ट हो गई हैं। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि मृतकों में कम से कम तीन बच्चे शामिल हैं। मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने बीस बीस हजार बांग्लादेशी टका दिए जाने की घोषणा की है। 

Pardeep

Advertising

Related News

पेरू में जंगलों में फैली भीषण आग से 15 लोगों की मौत, हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि तथा वन क्षेत्र जलकर खाक

उत्तर कोरिया के तानाशाह की मौत पर पूरे देश को 10 दिन रोना पड़ा, लोगों के आंसू देखने को लगाए गए जासूस

नाइजीरिया में बाढ़ से 30 लोगों की मौत, लाखों लोगों को छोड़ना पड़ा घर

जहरीला दूध पीने से एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

बांग्लादेश: यूनुस ने भारत से तीस्ता जल संधि पर विवाद सुलझाने का किया आग्रह

बांग्लादेश की अशांति का भारत को मिल रहा लाभ, कपड़ा सेक्टर में ऑर्डरों की ER बाढ़

दक्षिणी हैती में ईंधन ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 17 लोगों की मौत

इजराइल के सीरिया में ताबड़तोड़ हमले, 14 लोगों की मौत एवं 40 से अधिक घायल

सूडान में जारी गृहयुद्ध में अब तक 20 हजार लोगों की मौत

म्यांमार में यागी तूफान से 226 लोगों की मौत, 77 लापता