थप्पड़ मारा और खिलाड़ी जमीन पर गिरा! ‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, देखें VIDEO

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:36 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के सीजन 10 में मंगलवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने फैंस को चौंका दिया और सोशल मीडिया को हंसी से भर दिया। मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाज उबैद शाह का जश्न इस कदर अजीब निकला कि उनके ही साथी खिलाड़ी उस्मान खान सीधे जमीन पर जा गिरे। इस घटना का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और "थप्पड़ कांड" के नाम से चर्चा में आ गया।

विकेट गिरा, खिलाड़ी गिरा, वीडियो वायरल

मैच के दौरान जब लाहौर कलंदर्स के खतरनाक बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को आउट किया गया, तब मुल्तान की टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। गेंदबाज उबैद शाह ने जैसे ही विकेट लिया, उन्होंने विकेटकीपर उस्मान खान को हाई-फाइव देने के बजाय गलती से ऐसा थप्पड़ जड़ दिया कि वो सीधा जमीन पर गिर पड़े। यह घटना इसलिए और भी मजेदार बन गई क्योंकि यह किसी गुस्से में नहीं बल्कि उत्साह में हुई। कैच लपकने वाले कामरान गुलाम की तारीफ करते हुए उबैद इतने जोश में आ गए कि वे यह भूल गए कि सामने कौन है।

PSL 2025 का 'थप्पड़ कांड' बना सोशल मीडिया सेंसेशन

घटना का वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग इस पर मीम्स बनाने लगे। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि उबैद शाह ने जश्न के चक्कर में "नोकआउट पंच" दे दिया। वहीं कई क्रिकेट फैंस ने इसे PSL का सबसे मजेदार पल बताया।

बिलिंग्स का विकेट बना टर्निंग पॉइंट

सैम बिलिंग्स उस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंदों पर 43 रन ठोके जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे। अगर वह थोड़ा और टिक जाते तो शायद लाहौर की जीत की उम्मीदें बन सकती थीं। लेकिन उनके आउट होते ही मैच का रुख पलट गया और मुल्तान सुल्तांस ने 33 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

उबैद शाह की शानदार गेंदबाजी बनी जीत की वजह

हालांकि थप्पड़ कांड के कारण उबैद ट्रोल हो रहे हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी किसी भी तरह से हल्के में नहीं ली जा सकती। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन बड़े विकेट झटके। बिलिंग्स के अलावा उन्होंने लाहौर के दो अहम बल्लेबाज — फखर जमान और डेरिल मिचेल — को पवेलियन भेजा। अगर ये दोनों बल्लेबाज अंत तक डटे रहते तो शायद नतीजा कुछ और होता। लेकिन उबैद ने अपनी सटीक यॉर्कर्स और लेंथ गेंदों से विरोधी टीम की रीढ़ तोड़ दी।

मैच के बाद क्या बोले खिलाड़ी?

हालांकि थप्पड़ को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ क्योंकि घटना जानबूझकर नहीं बल्कि उत्साह में हुई थी। टीम के भीतर भी इसे हंसी-मजाक में लिया गया। मैच के बाद खुद उस्मान खान मुस्कराते नजर आए और बोले, "थप्पड़ जोर का था पर प्यार वाला था!"

PSL 10: अब तक का सबसे यादगार मोमेंट?

हर PSL सीजन में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो चर्चा में आ जाता है। इस बार का 'थप्पड़ कांड' निश्चित तौर पर PSL 10 के सबसे मजेदार पलों में गिना जाएगा। क्रिकेट में भावनाएं अक्सर मैदान पर हावी हो जाती हैं लेकिन जब वे इस तरह मनोरंजन दे जाएं तो खेल का मजा दोगुना हो जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News