LIVE Match में मचा हड़कंप: अचानक हुए हादसे से स्टेडियम में अफरातफरी! देखते-देखते मच गई चीख-पुकार
punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 11:53 AM (IST)
Fire breaks out during SA20 match : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर रनों की बारिश और चौकों-छक्कों की गूंज सुनाई देती है लेकिन साउथ अफ्रीका की SA20 लीग के दौरान एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों की सांसें थमा दीं। प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स के बीच मैच चल रहा था तभी स्टेडियम के ठीक बाहर आग की लपटें उठने लगीं।
पार्किंग एरिया में लगी आग, दर्शकों में मची भगदड़
यह खौफनाक घटना बोलैंड पार्क स्टेडियम में पार्ल रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान घटी। मैच के चौथे ओवर में स्टेडियम के पश्चिमी हिस्से में स्थित पार्किंग एरिया में अचानक आग लग गई। पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ियों को जलता हुआ देख कई दर्शक मैच बीच में छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे। स्टेडियम के स्टैंड्स में अफरातफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मोर्चा संभाला और करीब सातवें ओवर तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी को गंभीर चोट आई।
यह भी पढ़ें: Handsome Boys For Rent : इस देश में किराए पर मिलते हैं 'Handsome Boys', जो पोंछते हैं आपके आंसू! ऐसे होती है बुकिंग
धुएं की चादर में ढका स्टेडियम
स्टेडियम के बाहर लगी आग के अलावा पार्ल का पूरा इलाका पिछले कुछ दिनों से जंगलों की आग (Wildfire) की चपेट में है। पास के शहर फ्रांस्चोएक के पहाड़ों में बुधवार से भीषण आग लगी हुई है। तेज हवाओं और गर्मी की वजह से धुआं पूरे बोलैंड पार्क स्टेडियम में फैल गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों को भारी धुएं के बीच खेलना पड़ा। पहली पारी खत्म होने तक पूरा मैदान धुंध जैसा दिखने लगा था जो खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।
यह भी पढ़ें: Road Accident: भयानक सड़क हादसे ने बुझाए तीन परिवारों के चिराग, मची चीख-पुकार
मैच का हाल: प्रिटोरिया कैपिटल्स की शानदार जीत
आग और धुएं के रोमांच के बीच हुए इस मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बाजी मारी। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया ने 20 ओवर में 138/9 का स्कोर बनाया। शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे अधिक 42 रन और शे होप ने 22 रन जोड़े। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम प्रिटोरिया की धारदार गेंदबाजी के सामने बेबस दिखी और निर्धारित ओवरों में केवल 117/6 रन ही बना सकी। स्पिनर केशव महाराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके और अपनी टीम को 21 रनों से जीत दिलाई।
