PAK : बलूचिस्तान के 11 शहरों में एक साथ हमला, 27 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 11:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हालात तेजी से बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पिछले कई घंटों से पाकिस्तानी सेना, खुफिया एजेंसी ISI, पुलिस और सरकारी संस्थानों के खिलाफ व्यापक और समन्वित हमले छेड़ रखे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हिंसक कार्रवाई प्रांत के 11 प्रमुख शहरों तक फैल चुकी है, जिनमें क्वेटा, माष्टुंग, कलाट, ग्वादर, नुश्की, दलबंदिन, खरान, ओरनाच, पंजगुर, टंप और पशनी शामिल हैं।

BLA लड़ाकों ने इन शहरों में सेना के कार्यालयों, पुलिस थानों, सरकारी प्रशासनिक इमारतों, बैंकों और खुफिया एजेंसी से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया। सबसे गंभीर स्थिति राजधानी क्वेटा के बाहरी इलाकों की बताई जा रही है, जहां हमलों की तीव्रता सबसे अधिक रही।

क्वेटा में बैंकों और पुलिस ठिकानों पर हमला

क्वेटा के उपनगरीय क्षेत्र में BLA लड़ाकों ने एक निजी बैंक में घुसकर लाखों रुपये की लूट की और उसके बाद इमारत को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा, एक पुलिस थाने पर हमला कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद उसे भी जला दिया गया। शहर में एक पुलिस वैन को रॉकेट लॉन्चर से निशाना बनाए जाने की भी खबर है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।

इतना ही नहीं, बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज के बाहर तैनात सुरक्षाबलों पर भी रॉकेट से हमला किया गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

ग्वादर में सेना के ठिकाने पर हमला

ग्वादर में पाकिस्तानी सेना के एक बेस को भी निशाना बनाया गया। इस हमले में तीन सैनिकों और कई बलूच लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, क्वेटा को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले प्रमुख हाईवे पर अब भी हथियारबंद लड़ाकों की मौजूदगी बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सिर्फ क्वेटा में शाम चार बजे तक कई विस्फोट हुए, जिनमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के हताहत होने की खबर सामने आई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने भारी सुरक्षा के बीच प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

पाकिस्तान का दावा: दर्जनों BLA लड़ाके ढेर

पाकिस्तानी सरकार और सेना का दावा है कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में BLA के 50 से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया है। सेना की ओर से कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन हमलों और जमीनी मुठभेड़ों के जरिए कई इलाकों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके बावजूद, हालात पूरी तरह नियंत्रण में नहीं बताए जा रहे हैं। सेना और BLA के बीच अब भी कई शहरों में झड़पें जारी हैं। सुरक्षा कारणों से क्वेटा से आने-जाने वाली सभी ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई हैं।

सरकारी अफसरों को बनाया गया बंधक

इस बीच, BLA पर यह आरोप भी लगा है कि उसने नुश्की शहर में डिप्टी कमिश्नर समेत कई सरकारी अधिकारियों को बंधक बना लिया है। संगठन ने इस पूरी हिंसक कार्रवाई को “ऑपरेशन हेरोफ 2.0” नाम दिया है और दावा किया है कि इसकी कमान उसका शीर्ष कमांडर खुद संभाल रहा है।

विदेशी निवेश पर मंडराया संकट

बलूचिस्तान में फैली इस हिंसा ने पाकिस्तान की विदेशी निवेश योजनाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर खनिज संसाधनों से जुड़े विदेशी निवेश, जिनमें अमेरिका और पश्चिमी देशों की रुचि बताई जा रही थी, अब खतरे में पड़ते नजर आ रहे हैं। सुरक्षा हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की चिंता बढ़ना तय माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि बलूचिस्तान में मौजूदा अस्थिरता अगर लंबे समय तक बनी रहती है, तो पाकिस्तान के आर्थिक और रणनीतिक हितों पर इसका गहरा असर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News