अमेरिका में खालिस्तानी उग्रवाद के खिलाफ प्रदर्शन, कनाडा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 04:55 PM (IST)
New York: अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली में भारतीय-अमेरिकियों ने खालिस्तानी उग्रवाद और अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों के खिलाफ मिलपिटास सिटी हॉल में एक बड़ी रैली आयोजित की। इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने कनाडा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर दीवाली के दौरान हुए हमले ने भारतीय समुदाय को झकझोर दिया है। खालिस्तानी उग्रवादियों ने वहां हिंसा की, जिसमें कई पुरुष, महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।
कोलिशन ऑफ हिंदूज इन नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) की पुष्पिता प्रसाद ने कहा, "यह हमला हमारे समुदाय के लिए बहुत बड़ा झटका था।" रैली में आरोप लगाया गया कि कनाडा में पुलिस खालिस्तानी समर्थकों के दबाव में है और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में असफल रही है। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, जैसे "खालिस्तानी आतंकवाद बंद करो, कनाडाई अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करो" और "बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को बचाओ। डॉ. रमेश जाप्रा, अमेरिकन्स फॉर हिंदूस के सदस्य, ने कहा,"हम एक परिवार और एक भविष्य हैं। हमें उग्रवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा।"
पुष्पिता प्रसाद ने यह भी चिंता जताई कि "सिख्स फॉर जस्टिस" जैसे खालिस्तानी समूह अमेरिका और कनाडा में खुलेआम सक्रिय हैं। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी सरकार से खालिस्तानी और अन्य उग्रवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की। रैली में यह संदेश दिया गया कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय दुनियाभर में अल्पसंख्यकों के अधिकार और सुरक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा। यह रैली भारतीय-अमेरिकी समुदाय की एकता और शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाती है। बे एरिया के लोग आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ आवाज उठाकर एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज की मांग कर रहे हैं।