पाकिस्तान में मौलाना ने उगला जहर- करतारपुर कॉरिडोर व सिखों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी ( देखेंVideo)

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 02:51 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कट्टरपंथियों द्वारा सिखों और हिंदुओं को शिकार बनाना आम बात है। सरकार और कानून भी ईशनिंदा जैसे अत्याचारी कानूनों की आड़ में अल्पसंख्यको पर अत्याचार कर रहे हैं। पाकिस्तान से अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें हिंदू और सिखों के प्रति नफरत को देखा जा सकता है। इसी कड़ी में एक मौलाना का वीडियो   ट्विटर पर 'पाकिस्तान अनटोल्ड' ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया  जिसमें मौलाना सिखों और करतारपुर कॉरिडोर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिख रहा है।

 

ट्विटर पर शेयर वीडियो में मौलाना कहता है, 'पाकिस्तान का मतलब क्या? पाकिस्तान सिखों की यूनिवर्सिटियां बनाने के लिए नहीं बना। यह सिखों को कॉरिडोर देने के लिए भी नहीं बना। यह सिर्फ रसूल अल्लाह के दीन को तख्त पर बिठाने के लिए बना है। यह दीन का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बना। जिसको सिखों से बहुत ज्यादा प्यार है वह अमृतसर चला जाए। वहां जाकर सिखों के हाथों में हाथ डालकर गाने गाए। हमें कोई परेशानी नहीं है, कोई कहीं भी चला जाए, दीन अपनी पावर से खड़ा है।'

 

वीडियो में नजर आ रहे मौलाना जैसे लोगों की पाकिस्तान में भरमार है। जहरीले बयान के समर्थन में गूंज रहीं तालियां पाकिस्तान में सिखों के लिए असुक्षित माहौल तैयार करती हैं। पाकिस्तान का यही मौलाना एक दूसरे वीडियो में सिखों के गुरु नानक देव पर विवादित टिप्पणी करता नजर आ रहा है। मौलाना कहता है, 'कुछ लोगों का मानना है कि गुरुनानक बाबा फरीद से बहुत प्यार करते थे। मैंने कहा कि अगर इतना प्यार था तो अल्लाह का कलमा क्यों नहीं पढ़ा?'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News