अमेरिका: ट्रंप के खिलाफ निकाली गई रैली में फायरिंग, कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 11:05 AM (IST)

वॉशिंगटन: वॉशिंगटन के सिएटल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से नाखुश लोगों ने रैली निकाली। इसी दौरान वहां फायरिंग हुई। फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से एक बड़ा तबका मंगलवार से ही विरोध कर रहा है। हजगह-जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और रैलियां निकाली जा रही हैं। कल वोटिंग के दौरान कैलिफोर्निया में भी फायरिंग हुई थी इसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए थे।

अमेरिका के बहुचर्चित राष्ट्रपति पद का चुनाव आखिरकार अपनी मंजिल तक पहुंच ही गया है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए डेमोक्रेट की हिलेरी क्लिंटन को 218 के मुकाबले 276 वोटों से हरा दिया है। हालांकि, व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोटों की ही जरूरत थी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति के चुनाव में अब अगली प्रक्रिया इलेक्‍ट्रोरियल कॉलेज की होगी। ट्रंप जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News