अमेरिका के मिनियापोलिस में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी सहित तीन की मौत

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 01:42 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के मिनियापोलिस में एक पुलिस अधिकारी पर घात लगाकर गोलीबारी की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई तथा इस मुठभेड़ में संदिग्ध बंदूकधारी सहित दो अन्य लोग मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी गोलीबारी की सूचना मिलने पर एक घायल व्यक्ति को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा था। उसी दौरान उस पर घात लगाकर हमला किया गया। 

 

'मिनेसोटा ब्यूरो ऑफ क्रिमिनल अप्रहेन्शन' के अधीक्षक ड्रू इवांस ने बताया कि मिनियापोलिस के अधिकारी जमाल मिशेल एक घायल व्यक्ति की मदद करने की कोशिश कर रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। मिनियापोलिस पुलिस ने स्थानीय निवासियों को घटनास्थल के आस-पास नहीं जाने की सलाह दी है। मिनेसोटा पुलिस और 'पीस ऑफिसर्स एसोसिएशन' ने कहा कि हमलावरों की ओर से हो रही गोलीबारी का जबाव देते समय एक दूसरा अधिकारी घायल हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News