भारत में सफल चुनाव का अमेरिका भी हुआ मुरीद, कहा- हम भारत में हुए चुनाव से बेहद प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 02:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के चुनाव किसी भी देश की तुलना में चुनावी मताधिकार की सबसे बड़ी कवायद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत में हुए चुनाव से बेहद प्रभावित हैं। यह इतिहास में किसी भी देश में चुनावी मताधिकार की सबसे बड़ी कवायद थी।''

मिलर ने भारत में हुए चुनावों और भारतीय संसद में मुसलमानों के प्रतिनिधित्व पर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। मिलर ने हालांकि स्पष्ट तौर पर सवाल का जवाब देने से परहेज किया और कहा कि इस पर भारत के लोगों को निर्णय करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत में हुए चुनाव के संबंध में कुछ भी नहीं कहूंगा सिवाय उसके जो हमने पहले कहा था कि चुनाव से जुड़े मुद्दों के बारे में निर्णय भारत की जनता को लेना है।'' उन्होंने कहा,‘‘ हम चुनाव के कुछ खास परिणामों के बारे में टिप्पणी नहीं करते।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News