साल 2018 में विमान हादसों में हुई रिकॉर्ड मौतें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 01:38 PM (IST)

लंदनः  विमान दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में साल 2018 में तीव्र वृद्धि आई है जबकि वर्ष 2017 को इस मामले सबसे सुरक्षित साल माना गया है। लेकिन यह साल अभी भी नौवें सुरक्षित स्थान पर है। नीदरलैंड्स स्थित एविएशन सेफ्टी नेटवर्क (एएसएन) के अनुसार, विमान दुर्घटनाओं में 2018 में 556 लोगों की मौत हुई है जबकि 2017 में यह आंकड़ा 44 था।

सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया में अक्तूबर में हुआ जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा जब कोई जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News