पाकिस्तानः नवाज के भाई शाहबाज शरीफ के बेटी-दामाद भगोड़े अपराधी घोषित

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 10:00 AM (IST)

लाहौरः  पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार को विपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ की बेटी और और दामाद को भ्रष्टाचार के मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया। लाहौर की जवाबदेही अदालत ने साफ पानी कंपनी भ्रष्टाचार मामले में राबिया इमरान और उनके पति अली इमरान युसुफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है।

 

अधिकारियों ने बताया कि राबिया और युसुफ दोनों ही भागकर ब्रिटेन चले गए हैं।  जवाबदेही अदालत ने अगली सुनवाई के दिन राबिया और युसुफ की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शरीफ ने पूरे घटनाक्रम को ‘राजनीतिक प्रताड़ना' बताया है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान नीत सरकार ने उनके परिवार की महिलाओं को फर्जी मामलों में फंसाया है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ 700 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में सितंबर, 2020 में गिरफ्तारी के बाद से लाहौर के कोटलखपत जेल में बंद हैं। शाहबाज के बेटे सुलेमान शाहबाज फिलहाल ब्रिटेन में हैं और धन शोधन के मामले में वह भी भगोड़ा अपराधी घोषित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News