भारत-कनाडा के तनातनी के बीच SFJ आतंकी पन्नू का बयान आया सामने, बताया कब आएगा भारत
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:35 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के चलते कनाडा के भारत के साथ संबंध काफी निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं। कनाडा में सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए आरोपों के बीच भारत ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। इसके अलावा भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है जिसमें भारतीय छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं इन सबके बीच कनाडा में भारत विरोधी ताकतें रेफरेंडम के नाम पर देश को बांटने की साजिशें रच रही हैं। वहां रह रहे हिन्दुओं को धमकियां दी जा रही हैं।
ये सब कुछ खालिस्तान के नाम पर हो रहा है। ये प्रोपेगेंडा क्या है? खालिस्तान का गुब्बारा कौन फुलाता है? एक निजी चैनल ने अपने एक शो में खालिस्तान के प्रोपेगेंडा को हवा देने वाला मोस्ट वांटेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से बात की। भारत में मोस्ट वांटेड आतंकी होने के सवाल पर एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि आतंकवादी कौन है और कौन नहीं। मैंने कब आतंकवाद फैलाया, मुझे एक घटना के बारे में बताओ।
"रेफरेंडम कराओ, मैं भारत आ जाता हूं"
उन्होंने कहा कि आप चाहते हो कि मैं वहां आ जाऊं और फिर आप मुझे जेल में डाल दो। आप रेफरेंडम कराओ में कल ही भारत आ जाता हूं। हम संविधान को नहीं मानते. जिस दिन खालिस्तान बनेगा, सबको उनका हक मिलेगा। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि हम भगत सिंह को अपना आदर्श नहीं मानते, भारत वाले मानते हैं। एनआईए ने मेरे ऊपर इनाम रखा है। पन्नू ने दावा किया कि हरदीप सिंह निज्जर को भारत की एजेंसी ने मरवाया है।
बता दें इससे पहले सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दो नए वीडियो जारी किए थे। पहले वीडियो में उसने कहा है कि हिंदुओं का देश भारत है और वे कनाडा को छोड़कर इंडिया लौट जाएं। कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान समर्थक हैं।
वहीं, दूसरे वीडियो में खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने 25 सितंबर को वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराने की धमकी दी थी। इसी के साथ एसएफजे ने डेथ ऑफ इंडिया (भारत मुर्दाबाद) अभियान भी शुरू करने की बात कही। आतंकी पन्नू ने कहा है कि उसका संगठन 25 सितंबर को ग्लोबल लेवल पर "डेथ टू इंडिया-बाल्कनाइज" कैंपेन शुरू करेगा।
पन्नू ने विदेशों में भारतीय दूतावासों को टेरर हाउस करार दिया। पन्नू ने कहा कि विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में हर रोज सिखों को कैसे मारना है, इसकी प्लानिंग होती है। इसके बाद विदेश में रह रहे सिखों की हत्याएं करवाई जा रही हैं। आतंकी ने कहा कि विदेशों में भारत के टेरर हाउस बंद कराए जाएंगे।