चीन के अंतरिक्ष मिशन को झटका

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 03:58 PM (IST)

बीजिंग: चीन में इस साल भारी उपग्रह प्रक्षेपित करने वाले रॉकेट के असफल प्रक्षेपण के कारण कई महत्वकांक्षी अंतरिक्ष योजनाओं में विलंब हो गया। इन योजनाओं में चंद्र मिशन और स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण शामिल है। यह जानकारी चीनी अंतरिक्ष प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।  


अब तक के सबसे भारी उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट लॉन्ग मार्च-5 वाई टू का प्रक्षेपण जुलाई में असफल हो गया था। इसी प्रकार के रॉकेट को चंद्रमा पर चीन की नई खोज के लिए भेजा जाना था और वहां से कुछ नमूने एकत्रित कर वापस आना था।

चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के महासचिव तियान युलोंग ने बताया कि अधिकारी लॉन्ग मार्च-5 वाई टू के असफल प्रक्षेपण की अब भी जांच कर रहे हैं। सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक इसके असफल प्रक्षेपण के कारण कई बड़े अंतरिक्षयान मिशनों में विलंब हो गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News