अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध का सेशंस ने किया विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 10:36 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अटॉर्नी जनरल पद के लिए नामित सीनेटर जेफ सेशंस ने अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के विचार का विरोध करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि इसे उन लोगों पर केंद्रित किया जाना चाहिए जो किसी एेसे देश से आते हों,जिसका आतंकवाद का इतिहास रहा है।

सीनेटर जेफ सेशंस ने सांसदों से कल कहा,‘‘मुझे इसमें विश्वास नहीं है और मैं इस विचार का समर्थन नहीं करता कि एक धार्मिक समूह के रूप में मुसलमानों को अमरीका में प्रवेश करने से वंचित किया जाना चाहिए।’’सेशंस ने कहा,‘‘हमारे पास बहुत अच्छे मुसलमान नागरिक है जिन्होंने अलग-अलग तरीकों से योगदान दिया है और अमरीका धार्मिक स्वतंत्रता और लोगों को उनकी धार्मिक आस्था का पालन करने का अधिकार देने में गहरा विश्वास रखता है।’’वह प्रस्तावित मुसलमान प्रतिबंध के मुद्दे पर सीनेटर पैट्रिक लीही के प्रश्न का जवाब दे रहे थे।मुसलमान प्रतिबंध का मुद्दा पिछले वर्ष के चुनाव अभियान के महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है।लीही ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अमरीका में मुसलमान अप्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में बार-बार अपना इरादा जता चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News