रूस-अमेरिका शिखर सम्मेलन की मेजबानी को तैयार सार्बिया

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 10:17 AM (IST)

मास्कोः सार्बिया रूस और अमेरिका के बीच शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। सार्बिया के विदेश मंत्री इविका डेसिक ने गुरुवार को रूसी समाचार पत्र इजवेस्टरिया को बताया कि वह रूस और अमेरिका के बीच शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। श्री डेसिक ने कहा कि हमने दो वर्ष पहले भी यह सुझाव दिया था और आज फिर से यह बात कह रहे है। मेरा विश्वास है कि यह आर्दश समाधान होगा।

उन्होंने कहा कि सार्बिया हमेशा से ही विभिन्न राजनीतिक हस्तियों की बैठक का स्थान रहा है। हम इस तरह की बातचीत के आयोजन के लिये तैयार है। अखबार के अनुसार डेसिक ने कहा कि सार्बिया अंतरराष्ट्रीय स्थिति में सुधार का इच्छुक है।

इसलिये वह चाहता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और आपसी मतभेदों पर चर्चा के लिये दवाब डाल रहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को श्री ट्रंप ने कहा था कि वह ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वह श्री पुतिन से मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News