पाकिस्तान को चीन पर नहीं है भरोसा!

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 01:15 PM (IST)

इस्लामाबाद:चीन और पाकिस्‍तान के बीच अरबों रुपए के व्‍यापार के लिए बने चाइना-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को लेकर पाकिस्‍तान में कई सवाल उठने लगे है।दरअसल पाकिस्‍तान के कई सांसदों को संदेह है कि चीन कहीं इस कॉरिडोर का इस्‍तेमाल भारत के साथ व्‍यापार बढ़ाने के लिए करना शुरू न कर दे। 


द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, योजना और विकास मामले की सीनेट की स्थायी समिति की बैठक में ये सवाल उठाए गए हैं।सांसदों ने ये चिंता जाहिर करते हुए कहा कि व्यापार के नए रास्ते तलाशने के लिए चीन सीपीईसी में बड़ा निवेश कर रहा है।ताकि वह भारत सहित सेंट्रल एशिया और यूरोप के दूसरे देशों के साथ व्‍यापार संबंधी संभावनाएं तलाश सके।


समिति के चैयरमैन सैय्यद ताहिर हुसैन ने भी इस बारे में एक सांसद की राय का समर्थन किया।सैय्यद ताहिर हुसैन मशहादी ने कहा कि हर निवेशक अपना हित पहले देखता है।ऐसे में चीन इस गलियारे का प्रयोग निश्चित तौर पर भारत के साथ व्यापार को बढ़ाने में करेगा।समिति के सदस्य ने कहा कि सीपीईसी के पूरी तरह अमल में आने से मुनाबाओ और अमृतसर के बीच रेल और रोड संपर्क दुरुस्त होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News